कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से निकला मुहर्रम का जुलूस
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले में सादगी एवं शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम की जुलूस निकाली गई। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला यह मातम का पर्व मुहर्रम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। जिले में ताजिया का जुलूस निकाला गया। जुलूस में नारा या अली या हुसैन के नारों के साथ युवाओं ने करतब दिखाते हुए हजरत इमाम हुसैन को याद किया। इसके बाद गमगीन आंखो से ताजिया को कर्बला में दफन किया गया। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची